अनहोनी से कैसे बचें?प्रेमानंद महाराज ने बताया ये अचूक उपाय 

28 July 2025

PC: Instagram/@Bhajanmargofficial

प्रेमानंद महाराज एक ऐसा नाम जो श्रद्धा और आस्था का प्रतीक बन चुका है. उनके प्रवचनों में सिर्फ ज्ञान नहीं होता, बल्कि जीवन की सच्चाइयों को सरल और भावनात्मक ढंग से समझाने की कला भी होती है.

PC: Instagram/@Bhajanmargofficial

उन्होंने हजारों भक्तों के जीवन को दिशा दी है. चाहे वह भक्ति हो, व्यवहार हो या कठिन परिस्थितियों से निपटने की कला. प्रेमानंद महाराज के प्रवचन में सारी बातों का सार छुपा होता है.

PC: AI Generated

एक दिन, उनके प्रवचन में एक भक्त ने हाथ जोड़कर प्रश्न किया कि महाराज, हम अनहोनी से कैसे बच सकते हैं? जब जीवन में सब कुछ ठीक चल रहा हो और अचानक दुख आ जाए, तब क्या करें?

PC: AI Generated

महाराज ने उस भक्त के सवाल के जवाब में जीवन से जुड़ी घटना सुनाई. उन्होंने कहा कि एक पिता अपनी बेटी की शादी के लिए करोड़ों रुपये खर्च करता है.

PC: Instagram/@Bhajanmargofficial

बड़ी श्रद्धा और प्रेम से उसका विवाह सम्पन्न कराता है,  लेकिन कुछ ही समय बाद उसका दामाद चल बसा.  बेटी फिर मायके लौट आई. ऐसे में बेटी का मन टूट जाता है.

PC: AI Generated

फिर महाराज ने कहा कि अब इस स्थिति में उपाय क्या है? महाराज ने खुद जवाब दिया कि ऐसे में भगवान का नाम जप ही उसका साथ देगा. इस स्थिति में कोई भी तर्क, कोई भी संपत्ति, कोई भी संबंध सच्चा सहारा नहीं दे सकता. 

PC: AI Generated

महाराज ने आगे बताया कि जीवन में सुख हो या दुख, समृद्धि हो या संकट , हर पल भगवान का नाम जपते रहो.  

PC: AI Generated

यही वह नाम बल है, जो अनहोनी को टाल तो नहीं सकता, लेकिन उसके प्रभाव को ज़रूर कम कर सकता है.

PC: AI Generated