'पवित्र प्रेत भी होते हैं, वो मेरी छाती पर बैठ गया...', प्रेमानंद महाराज ने सुनाया डरावना किस्सा

3 Mar 2024

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज ने एक वीडियो में पवित्र प्रेत का किस्सा सुनाते हुए अपने साथ हुई एक डरावनी कहानी वीडियो में बताई है.

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज ने किस्सा सुनाते हुए कहा, 'एक बार हम एक आश्रम में एक खंडहर था, जंगल में गंगा किनारे. वहां हमें रोका गया कि यहां मत सोना, भूत रहते हैं.'

Credit: Instagram

'हमारा जिद्दी स्वभाव था. वहां भूत था. रात्रि के 9 बजे आसन लगाया और जो ही लेटे, हमारे ऊपर चढ़ गया, ऐसे जैसे बहुत वजनदार जांघें हों.'

Credit: Instagram

'खूब हम चेतन अवस्था में थे, कोई सो नहीं रहे थे. हाथ किया तो पीछे से हमारी जटाएं पकड़ लीं. ये सब जागृत में हो रहा था और मंत्र चल रहा था. फिर एकदम खाली उठे और हमने कहा नहीं ये हमारा भ्रम है.' 

Credit: Instagram

'ऐसा नहीं हो सकता कि हम नाम जप करे और कोई ऐसा करे. तो पवित्र प्रेत भी होते हैं. बाहर निकले. खड़े हुए. बोले, नहीं प्रेत नहीं. जाकर फिर लेट गए. बहुत जिद्दी स्वभाव के थए हम.'

Credit: Instagram

'जैसे ही जाकर लेचे को अब इस बार कोई छाती पर चढ़ कर ऐसे बैठ गया कि सांस रुकने लगी, इतना वजन था.'

Credit: Instagram

'तो उस समय तो भगवान शिव का मंत्र चल रहा था, उसकी रफ्तार बढ़ाई. तुरंत फिर अलग होकर कहा, अब दोबारा हिम्मत नहीं करेंगे.'

Credit: Instagram

'अपना आसन समेटा और जहां सब लोग लेटे थे वहां गए तो बोले आ गए? हम कहे, वहां प्रेत है.' 

Credit: Instagram

'तो वो बोले बताया तो था पहले. आपको तो कहा हमें अनुभव करना था. वहां है, वहां है. तो ये जो प्रेत आदि है ये कुछ बिगाड़ नहीं सकते यदि भगवन नाम चल रहा है मंत्र चल रहा है.'

Credit: Instagram

वीडियो...

Credit: Instagram