23 Aug 2025
Photo: Instagram/Bhajanmarg_official
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के देशभर में प्रशंसक हैं. लोग दूर-दूर से उनके दर्शन करने आते हैं और अपनी समस्याओं का हल भी पूछते हैं.
Photo: Instagram/Bhajanmarg_official
प्रेमानंद महाराज ने कई बार जिक्र किया है कि उनकी किडनी खराब है. लेकिन भक्तों को उनसे ऐसा लगाव है कि कुछ लोगों ने तो उन्हें अपनी किडनी तक देने का प्रस्ताव दे डाला.
Photo: Instagram/Bhajanmarg_official
मध्य प्रदेश के एक शख्स आरिफ खान चिश्ती ने प्रेमानंद जी को अपनी किडनी देने प्रस्ताव रखा है. इसके संदर्भ में उन्होंने प्रेमानंद जी और जिला प्रशासन को एक पत्र भेजा है.
Photo: Screengrab
शख्स ने बताया कि राष्ट्रीय एकता पर प्रवचन देने वाले प्रेमानंद महाराज की उम्र लंबी हो ताकि वो भारत को एक सच्चा मुल्क बनाए रखने के लिए प्रेरणा देते रहें.
Photo: Screengrab
आरिफ ने बताया कि वो सोशल मीडिया पर प्रेमानंद जी के प्रवचन देखा करते थे और फिर लगातार उन्हें फॉलो करने लगे. उनकी प्रेम और सौहार्द से भरी बातें उन्हें अच्छी लगी.
Photo: Screengrab
बता दें कि ये पहला ऐसा मामला नहीं है, जब किसी व्यक्ति ने प्रेमांद महाराज को किडनी देने का प्रस्ताव उनके सामने रखा है.
Photo: Instagram/Bhajanmarg_official
कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा भी प्रेमानंद जी का आशीर्वाद लेने वृंदावन स्थित केली कुंज धाम पहुंचे थे.
Photo: YT/Bhajanmarg
इस दौरान राज कुंद्रा ने भी प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी देने की इच्छा जाहिर की थी.
Photo: YT/Bhajanmarg
राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज से कहा था, 'आप सभी की इंस्पिरेशन हैं. इतने मददगार हैं. मैं आपकी तकलीफ को जानता हूं. अगर मैं आपके काम आ सकूं तो मेरी एक किडनी आपके नाम.'
Photo: Instagram/Bhajanmarg_official