13 May 2025
Aajtak.in
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास की खबर ने फैंस को चौंका दिया है.
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के फैसले के बाद विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे.
प्रेमानंद महाराज ने काफी देर तक विराट-अनुष्का से बात की. आइए जानते हैं कि प्रेमानंद महाराज ने कैसे उनका मार्गदर्शन किया.
सबसे पहले प्रेमानंद महाराज ने विराट कोहली की तरफ देखते हुए सवाल किया, 'क्या तुम प्रसन्न हो?'
कोहली ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ' जी अभी ठीक हूं.' इसके बाद प्रेमानंद जी ने ज्ञान के माध्यम से कोहली का मार्गदर्शन किया.
प्रेमानंद जी ने कोहली से कहा, 'जब भी जीवन में कठिन समय आए, उस समय समझ लेना की आप पर ईश्वर की कृपा हो रही है.'
'ध्यान रहे कि यश या वैभव बढ़ना भगवान की कृपा होना नहीं है. अंतर्मन का चिंतन बदलना असल में भगवान की कृपा होना है.'
'बाहर से सांसारिक रहो, लेकिन अंदर का चिंतन बदलो. मन में यश, धन या वैभव को बढ़ाने का चिंतन न रह जाए.'