premanand maharaj 15ITG 1736160297370

'लोगों को पैसा कमाने की ट्रिक बताती हूं, क्या ये गलत है?' सुनें प्रेमानंद महाराज का जवाब

AT SVG latest 1

12 Feb 2025

AajTak.In

premanand ji coverITG 1733046530564

प्रेमानंद महाराज के दरबार में लोग दूर-दूर से आते हैं और समस्याओं का हल पूछते हैं. हाल ही में एक महिला ने महाराज से बड़ा ही विचित्र सवाल किया.

2ITG 1736160389542

महिला ने कहा, 'मैं लोगों को पैसा कमाने की गाइडेंस देती हूं. उन्हें धन को लक्ष्य बनाने की सलाह देती हूं. सफलता की कल्पना करो.

Premanand ji Maharaj ITG 1732330408956

'जबकि आप श्री जी को लक्ष्य बनाने की सलाह देते हैं. तो क्या मैं गलत कर रही हूं और मुझे ये कार्य बंद कर देना चाहिए?'

moneyITG 1735385027043

इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'आपके बैंक अकाउंट में अरबों रुपया पड़ा है. जब आपकी मृत्यु आएगी तो क्या चवन्नी लेकर जा सकोगे.'

Getty Images

sadITG 1732534473521

'इसे आप सफलता कैसे मान सकते हो. मोह माया के चक्कर में पूरा जीवन बर्बाद हो गया. भौतिक, सांसारिक सुखों की प्राप्ति सफलता नहीं होती है.'

Getty Images

premanand88798899898

प्रेमानंद जी ने कहा 'आपका मन शांत है. हृदय आनंदित है. उसमें अखंड प्रसन्नता है और जन्म-मरण के चक्र से तुम मुक्त हो, इसे वास्तव में सफलता कहत हैं.'

image

'हालांकि इस कार्य को छोड़ने की गलती भी न करें. बेहतर होगा कि आप रुपया कमाने की प्रक्रिया के साथ नामजप के लिए भी उन्हें प्रेरित करो.'

Getty Images

image

'ऐसे धन भी मिलेगा और धन की इच्छा कभी तुम्हें फंसा नहीं पाएगी. दूसरा, लोगों को दान-धर्म जैसे कार्यों में कमाई का अंश देने के लिए प्रेरित करें.'

Getty Images

daan 1200

'रोग, बीमारी और असहाय लोगों की मदद करें. उनके लिए खाने की सामग्री या कपड़ों का प्रबंध करें. ये सब करने के लिए प्रेरित भी करते रहें.'