image

सारे पाप नष्ट होते ही इंसान को दिख जाते हैं ये 4 संकेत, प्रेमानंद महाराज से जानें

AT SVG latest 1
image

पाप करने वालों को मरने के बाद नरक में जगह मिलती है. लेकिन सुकर्म या पुण्य में इतनी ताकत होती है कि वो आपके पापों को भी नष्ट कर देते हैं.

Credit: Getty Images

premanand ji m 1

लेकिन हमारे पाप बढ़ रहे हैं या घट रहे हैं, ये आखिर पता कैसे चलेगा. वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज ने इसे समझने के 4 संकेत बताए हैं.

image

प्रेमानंद महाराज का कहना है कि इंसान के सारे पाप नष्ट होने पर उसे चार विशेष संकेत दिखाई देने लगते हैं.

Credit: Getty Images

ge4ebff7cb 1706525596

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि पाप नष्ट होने पर इंसान को ईश्वर का अनुभव होने लगेगा. प्रभु के प्रति उसकी श्रद्धा और भी अटल हो जाएगी. उसकी वाणी और मन दोनों में ईश्वर समाएंगे.

1. ईश्वर का अनुभव

image

इंसान का मांग, जांच, छल, कपट, चतुराई, क्रय-विक्रय से मुक्त हो जाना भी पापों के नष्ट होने का संकेत है. ईश्वर का दासत्व स्वीकार करने वालों के मन में कभी ये कामनाएं नहीं रहती हैं.

2. इच्छाओं से मुक्ति

Credit: Getty Images

image

पाप नष्ट होते ही इंसान को ईश्वर के सामर्थ्य का अनुभव हो जाता है. उसके बनाए एक-एक पंचतत्व वायु, अग्नि, जल, आकाश और पृथ्वी जैसी अनंत शक्तियों को वो समझ जाता है.

3. ईश्वर के सामर्थ्य का अनुभव

अक्सर लोग अपने जीवन का हर दुख-सुख आस-पास मौजूद लोगों के साथ साझा करते हैं. अपने मन की हर बात वो दूसरों के साथ शेयर करते हैं.

4. ईश्वर से मन की बात

premanand ji 2

लेकिन जिस दिन इंसान अपने मन की बातें प्रभु से करने लगता है, उसे अपने हर-दुख सुख में शामिल करने लगता है, समझ लो उस दिन उसे पापों से मुक्ति मिल गई.