इस दिन तुलसी का पत्ता तोड़ना होता है अशुभ, लगता है ब्रह्महत्या का पाप, प्रेमानंद महाराज ने बताया

11 MAY 2025

तुलसी के पत्ते का हिंदू धर्म में बहुत महत्व माना गया है. इसे धार्मिक रूप से पवित्र माना जाता है. 

ऐसी मान्यता है कि तुलसी का पौधा आंगन में लगाने से घर में सुख, समृद्धि, सकारात्मकता आती है और बुरे विचारों व नकारात्मक ऊर्जाओं का नाश होता है.

लेकिन इस पवित्र पत्ते को तोड़ने से ब्रह्महत्या का पाप लगता है. प्रेमानंद महाराज ने हाल ही में अपने दरबार में प्रवचन देते वक्त तुलसी के पत्ते का महत्व बताया और कैसे इसे तोड़ना अशुभ माना जाता है यह भी बताया.

प्रेमानंद महाराज ने बताया- द्वादशी वाले दिन तुलसी चयन ना करें. द्वादसी वाले दिन तुलसी का पत्ता तोड़ने से बहुत बड़ा अपराध लगता है. 

इस दिन तुलसी के वृक्ष का भी स्पर्श ना करें. दूर से ही प्रणाम-नमस्ते करें उसके पास ना जाएं. एक भी दल नहीं टूटना चाहिए द्वादसी वाले दिन.

प्रेमानंद जी ने आगे बताया- हमने महा पुरूषों से सुना है कि द्वादसी के दिन तुलसी का चयन और पत्र उतारना ये बिल्कुल भी ठीक नहीं. 

ब्रह्महत्या का पाप लगता है अगर कोई द्वादसी वाले दिन तुलसी का चयन करे. बहुत आराम से रहना पड़ता है द्वादसी वाले दिन.