30 apr 2025
aajtak.in
वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज के पास दूर दूर से लोग अपनी परेशानी लेकर आते हैं. और महाराज जी हर व्यक्ति की समस्या का हल भी बताते हैं.
हाल ही में प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पत्रकार ने अपनी समस्या महाराज के पास लेकर आया है.
उस पत्रकार ने कहा कि, 'कई बार भ्रष्टाचार, चोरी से जुड़ी खबरों को उजागर करना पड़ता है जिसमें लोग सस्पेंड हो जाते हैं. उसकी वजह से लोग मुझे और मेरे परिवार को कोसने लगते हैं. तो इन बातों से जीवन में कोई बदलाव आएगा.'
प्रेमानंद महाराज इस पर उत्तर देते हुए कहते हैं, 'इससे जीवन में कोई बदलाव नहीं आएगा. अपना काम करते रहना चाहिए और कठोर बनकर रहना चाहिए.'
'हां लेकिन खुद के लालच के कारण किसी को नीचा दिखाना हानिकारक हो सकता है. परंतु अगर किसी का आचरण ही नीच है, आप उसको प्रकाशित करके दंड दिलाते हैं तो इससे आपको परेशानी नहीं होगी.'
'मान लो कोई ऐसा कार्य कर रहा है जो समाज के लिए हानिकारक है और दूसरे के लिए दुखद है, उसे आप उजागर करते हैं तो उसमें आपका कोई दोष नहीं है.'
'आप अपने कर्तव्य का पालन करिए. लेकिन घूस, पैसा लेकर या ईर्ष्या में आकर झूठी खबर न छापें. तथ्य के साथ सच्ची खबर ही सामने लाएं.'
आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'गलत का कभी साथ नहीं देना चाहिए. क्योंकि गलत का साथ देने से ईश्वर भी साथ छोड़ देता है.'