Screenshot 2025 04 15 112034ITG 1744696261571

'मैं समलैंगिक हूं, 150 से ज्यादा पुरुषों से संबंध बनाए' प्रेमानंद जी को शख्स ने सुनाई आपबीती

AT SVG latest 1

16 Apr 2025

Aajtak.in

premanand 23ITG 1742376913682

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने भक्त दूर-दूर से आते हैं. प्रेमानंद जी अपने दरबार में उनसे मिलते हैं और उनकी समस्याओं का हल बताते हैं.

image

हाल ही में एक शख्स प्रेमानंद जी से मिला और उसने बताया कि वह समलैंगिक है और उसने 150 से ज्यादा पुरुषों के साथ संबंध बनाए हैं.

Representational Image: Meta/AI

premanand 18ITG 1742376905848

शख्स ने आगे बताया कि अब वह बहुत दुखी है और उसे इस समस्या का कोई हल नहीं मिल पा रहा है. ऐस में उसे क्या करना चाहिए.

PREMANAND JI MAHARAJITG 1744623237558

यह जानने के बाद प्रेमानंद महाराज ने उससे कहा, 'यह आपकी कोई उपज नहीं है और न ही ये चीजें आपको बहुत पसंद हैं.'

premanand 15ITG 1742376901434

'आपके दिमाग में पहले से जमा बैठा यह केवल एक संस्कार है. अगर आप इस संस्कार से लड़कर नहीं जीतते तो समाज में आपकी छवि खराब होगी.'

premanand 4ITG 1742376885056

प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'हमें यह शरीर इस संस्कार से जीतने के लिए मिला है. इस संस्कार में मिट जाने के लिए नहीं.'

premanandITG 1744695813776

'यह संस्कार न केवल आपके अंदर, बल्कि लाखों लोगों में है. जरा सोचिए इन सबसे आपको क्या मिला है?' इस पर शख्स ने कहा, 'सिर्फ डर और चिंता.'

premanand 5ITG 1742376886700

इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'अगर आप पुरुष संयोग न करें और स्त्री से आपका लगाव ही नहीं है तो आप एक भगवत प्राप्त महापुरुष बन सकते हैं.'