कागज से बनाई नोटों की गड्डी, इस जादूगर का खेल देख हंसी से लोट-पोट हुए प्रेमानंद महाराज

17 Aug 2025

वृंदावन से मशहूर संत प्रेमानंद जी महाराज अपने अनमोल वचनों से लोगों का मार्गदर्शन करते हैं. उनसे आशीर्वाद लेने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.

Photo: Instagram/Bhajanmargofficial

हाल ही में विश्व विख्यात जादूगर शंकर सम्राट भी महाराज से मिले. इस दौरान जब शंकर सम्राट ने अपना हैरतअंगेज करतब दिखाया तो प्रेमानंद महाराज भी आश्चर्यचकित रह गए. 

Photo: Instagram/Bhajanmargofficial

जादूगर शंकर सम्राट ने बताया कि वो 30 हजार शो कर चुके हैं, जिनमें से 20 हजार शो चैरिटी के लिए किए हैं. फिर उन्होंने महाराज को अपना अनोखा जादुई खेल दिखाया, जिसे देखकर महाराज ठहाके लगाकर हँस पड़े.

Photo: Instagram/Bhajanmargofficial

जादुगर सम्राट ने एक टिश्यू पेपर लिया और महाराज जी से कहा "इसे एक मिनट देखिए, यह रंग बदल देगा." टिश्यू को रगड़ते ही वह 500 रुपये के नोट में बदल गया था.

टिश्यू से बनाया नोट

Photo: Getty Images

यह देखकर महाराज जी हंसी से लोटपोट हो गए. इसके बाद उन्होंने वही नोट अपनी जेब में रखकर रगड़ा तो अचानक ढेर सारे नोट बाहर निकल आए.

Photo: Instagram/Bhajanmargofficial

इसके बाद शंकर सम्राट ने एक अंगूठी ली और उसमें से राख निकाली. यह देखकर दरबार में मौजूद सभी लोग दंग रह गए थे. 

अंगूठी से राख निकाली

Photo: Getty Images

अंत में उन्होंने एक खाली झोला लिया और उसमें से प्रेमानंद महाराज के लिए सुंदर माला निकाली थी.

खाली झोले से निकाली माला

Photo: Instagram/Bhajanmargofficial

इन करतबों को देखकर प्रेमानंद जी महाराज ने कहा – "यह तो चमत्कार है. जादूगर शंकर सम्राट की कला वाकई में अद्भुत है."

Photo: Instagram/Bhajanmargofficial