'सेना का कष्ट व्यर्थ नहीं जाएगा', देश के जवानों को लेकर प्रेमानंद महाराज ने कही ये बात

10 May 2025

aajtak.in

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के माहौल को देखते हुए वृंदावन के प्रेमानंद महाराज का एक बयान सामने आया है. उन्होंने भारतीय सेना के जांबाज सिपाहियों की देशभक्ति को देखते हुए उन्हें प्रणाम किया. 

प्रेमानंद महाराज का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें प्रेमानंद महाराज ने भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को नमन करते हुए देशवासियों को एकजुट होने का संदेश दिया है.

महाराज ने कहा, "मेरे सेना के भाई जो इतना कष्ट सह रहे हैं, ये व्यर्थ नहीं जाएगा. जितनी भगवत प्राप्ति एक योगी को होती है, उतनी ही आपको भी होगी."

उन्होंने सेना की वीरता और समर्पण की तुलना ईश्वर-प्राप्ति से करते हुए कहा, "जीवन में मृत्यु तो सभी को आनी है, लेकिन जो अपने परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा कर रहे हैं, उनके लिए पूरा भारत एक परिवार है. 

किसी जवान की शहादत की खबर आती है, तो वैसा ही दुख होता है जैसे कोई अपना चला गया हो."

प्रेमानंद महाराज ने सेना के प्रति गहरा आभार जताते हुए कहा, "हम सब आज चैन की नींद इसलिए सोते हैं, क्योंकि हमारी सेना बर्फीली चोटियों पर खड़ी होकर दिन-रात हमारी सुरक्षा करती है."

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि देश के वीरों का त्याग और बलिदान वंदनीय है. राष्ट्र रक्षा को सर्वोपरि मानना ही सच्चा धर्म है.

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का बलिदान भी भगवत प्राप्ति का मार्ग है, क्योंकि उन्होंने देशभक्ति को ही अपना धर्म बना लिया है. उनका जीवन उच्चतम आदर्शों का प्रतीक है."