9 July 2025
aajtak.in
प्रेमानंद जी महाराज के पास हर दिन हजारों भक्त आते हैं. उनका आश्रम सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि एक ऐसा स्थान बन गया है जहाँ टूटे हुए मनों को आश्वासन, भटके हुए लोगों को दिशा और जिज्ञासु आत्माओं को ज्ञान प्राप्त होता है.
हाल ही में एक भक्त ने महाराज जी सवाल किया कि जीवन में खुश रहने के लिए क्या करें. क्या जीवन में दुख का आना जरूरी होता है.
प्रेमानंद जी महाराज ने इस सवाल का जवाब देते हुए चार ऐसी दिव्य बातें कहीं जिन्हें अपनाकर कोई भी व्यक्ति अपने जीवन को खुशहाल बना सकता है.
1. प्रेमानंद जी के मुताबिक हर रोज 5 मिनट ईश्वर का स्मरण करें. अपने मन को टटोलें कि वो क्यों बेचैन है. प्रेमानंद जी ने कहा कि जब तक आप खुद से दूर है, मन शांत नहीं होगा.
Getty Images
ऐसा करने वालों के साथ कभी कोई दुर्घटना नहीं होती है. उनके साथ होने वाली कोई भी अनहोनी टल जाती है.
3. महाराज जी कहते हैं कि अपने घर को मंदिर बना दें. झूठ, छल, क्रोध, अपशब्द बाहर रखें और भजन, सेवा, प्रेम को भीतर लाएं. शांति अपने आप आ जाएगी.
3. प्रेमानंद जी ने आगे कहा कि गाय में देवताओं का वास है. उसकी सेवा से सारे दोष मिट जाते हैं. गुरुवार या अमावस्या को विशेष गौ सेवा करनी चाहिए.
4. जहां दीपक जलता है, वहां से अंधकार भाग जाता है . रोजाना संध्याकाल के समय तुलसी के पास घी का दीपक जलाएं. 'जय श्री कृष्ण' का कीर्तन करें . इससे घर में शांति और सकारात्मकता आएगी.