झूठी कसम खाने से क्या होता है? प्रेमानंद महाराज ने कही ये डराने वाली बात

27 Aug 2025

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial

आजकल हर घर में छोटी-छोटी बात पर लोग कसम खाना शुरू कर देते हैं. लेकिन क्या ऐसा करना सही है? इस पर प्रेमानंद महाराज ने प्रतिक्रिया दी है.

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि कसम का मतलब प्रतिज्ञा होता है. ये कोई खेल नहीं है, बल्कि एक गंभीर वचन है. शास्त्रों में कहा गया है कि अगर कोई कसम तोड़ दे तो उसके सारे पुण्य नष्ट हो जाते हैं. 

Photo: Pexels:

इसलिए हर छोटी-बड़ी बात पर कसम दिलवाना या लेना उचित नहीं. सच्चाई साबित करने के लिए कसम नहीं, बल्कि विश्वास और सत्य बोलने की आदत ही सबसे बड़ी ताकत है.

Photo: AI GGenerated

प्रेमानंद महाराज के अनुसार,अगर कोई व्यक्ति कसम खाता है और उसे तोड़ देता है तो उसके पहले किए गए सभी अच्छे कर्म और पुण्य नष्ट हो जाते हैं. 

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial

इसलिए कहते हैं कि कसम कभी तोड़नी नहीं चाहिए. लेकिन यहां एक और जरूरी बात समझनी जरूरी है कि अपने स्वार्थ के लिए कभी दूसरे को जबरदस्ती कसम दिलाना मान्य नहीं है.

Photo: Pexels

अपने स्वार्थ के लिए दी गई कसम असल में लागू ही नहीं होतीं, क्योंकि यह व्यक्ति की स्वेच्छा से नहीं, बल्कि दबाव डालकर दिलाई गई हैं. 

Photo: Pexels

महाराज जी कहते हैं कि कसम तभी प्रभावी होती है, जब हम उसे स्वेच्छा से स्वीकार करें. अगर हम मन से कसी कसम को नहीं मानते, तो उसका कोई प्रभाव नहीं होता है.

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial

महाराज जी ने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर किसी को शराब छोड़नी है, तो पहले खुद प्रयास करके एक महीना छोड़कर देखें. जब यह संभव लगे, तभी कसम खानी चाहिए. 

कसम को हल्के में न लें

Photo: Pexels