क्या ज्योतिष शास्त्र की बातें सत्य हैं? जानें क्या कहते हैं प्रेमानंद महाराज

25 June 2025

aajtak.in

हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस शास्त्र में ग्रहों से लेकर नक्षत्रों तक का अध्ययन किया जाता है.

वहीं, एक व्यक्ति भी प्रेमानंद महाराज के पास इसी से जुड़ा सवाल लेकर पहुंचा. उसने महाराज जी से यह प्रश्न किया कि 'क्या ज्योतिष में विश्वास करना चाहिए.'

इस प्रश्न का उत्तर देते हुए प्रेमानंद महाराज जी ने कहा कि, ' ज्योतिष शास्त्र है क्योंकि राजा परिक्षित ने जन्म से लेकर मृत्यु तक कुंडली बना दी थी.'

 'ज्योतिष शास्त्र सत्य है. लेकिन, उस सत्य के लिए ज्योतिष शास्त्र का ज्ञान होना बहुत जरूरी है. इसमें किसी को भी गलत ज्ञान नहीं देना चाहिए.'

आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, ' अगर किसी को ज्योतिष शास्त्र को झूठा उपदेश दे दिया जाए तो उसका परिणाम भयावह भी हो सकता है.'

 'लेकिन अगर किसी को ज्योतिष शास्त्र का सटीक ज्ञान हो तो यह शास्त्र जन्म से मरण तक का हिसाब बता देता है.'

 'इस बात में कोई संशय नहीं है कि ज्योतिष शास्त्र सत्य है. परंतु ये सिद्ध होना चाहिए.'

अंत में प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'ज्योतिष शास्त्र का ऐसा ज्ञान होना चाहिए कि कोई व्यक्ति आपके बात को झुठला न पाए और आपकी बात में सत्य भी हो.'