8 Aug 2025
Photo: Instagram
वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज अपने अनमोल विचारों से लोगों की जिंदगी की राह आसान करते हैं. उनके प्रवचनों को सुनने के लिए लोग दूर-दूर से वृंदावन के आश्रम में पहुंचते हैं.
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial
वहीं, हाल ही में टीवी स्टार्स देबीना बनर्जी-गुरमीत चौधरी प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने महाराज जी को प्रणाम किया और उनका आशीर्वाद लिया.
screengrab: Instagram/@Bhajanmargofficial
गुरमीत चौधरी-देबीना बनर्जी ने प्रेमानंद महाराज को बताया कि, 'हमने सबसे पहले किरदार राम जी और सीता जी के निभाए थे और उसी से लोगों ने हमें जाना.'
screengrab: Instagram/@Bhajanmargofficial
'तभी से पूरे देश का हम दोनों को बहुत प्यार मिला और बस आपका आशीर्वाद चाहिए कि हम इसी तरह आगे बढ़ते रहे.'
screengrab: Instagram/@Bhajanmargofficial
इस पर प्रेमानंद महाराज उत्तर देते हुए कहते हैं कि, 'भगवान का नाम हमेशा याद रखते रहो क्योंकि भगवान का नाम जपने में बड़ी ताकत होती है.'
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial
'जब आपको राम भगवान का रोल करने का मौका मिला है, तो उनका नाम जरूर जपते रहो. अगर हम सिया राम या राम राम जैसा नाम जपते रहेंगे, तो हमारे पुराने बुरे कर्म भी धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगे.'
Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial
उसके बाद प्रेमानंद महाराज कथा सुनाते हुए कहते हैं कि, 'जैसे भगवान श्रीराम को सुबह राज्याभिषेक मिला और शाम को चौदह साल का वनवास, ये उनकी लीला है जो परम ब्रह्मा के सहारे चलती है.'
Photo: AI Generatedl
'तो हम इंसानों के जीवन में भी बुरा असर आ सकता है. इसलिए, उस बुरे असर को खत्म करने के लिए हमें भगवन का नाम जपना चाहिए. इसलिए खूब नाम जपो और भगवान की तरह जीवन बिताने का प्रयास करो. ये तो हम सबका मानना है कि मैं राम जी हूं.'
screengrab: Instagram/@Bhajanmargofficial
फिर एक्टर गुरमीत चौधरी प्रेमानंद महाराज से कहते हैं कि, 'वैसे मेरे पिता का नाम सीताराम चौधरी है और मेरे गांव का नाम भी श्रीराम है, मां का नाम सबरी है.'
screengrab: Instagram/@Bhajanmargofficial