26 Apr 2025
Aajtak.in
हमारे जीवन में छोटी-छोटी बातों का भी बहुत महत्व होता है और उनमें से एक है दाढ़ी और बाल कटवाने का सही दिन. अक्सर लोग छुट्टी वाले दिन ये कार्य कर लेते हैं.
लेकिन शास्त्रों के अनुसार, सप्ताह के कुछ दिन ऐसे होते हैं जिनमें दाढ़ी, बाल या नाखून काटने से जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
शास्त्रों में बाल कटवाने से लेकर दाढ़ी बनवाने और नाखून काटने तक का शास्त्रीय नियम और नियमित वार बताए गए हैं, जो अत्यंत शुभ होते हैं.
वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के अनुसार, सप्ताह में केवल दो दिन ही क्षौर कर्म (दाढ़ी, बाल, नाखून काटना) के लिए सही होते हैं. अन्य दिनों में यह कार्य करने से ग्रहों के अशुभ प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है.
मंगलवार और शनिवार को बाल या दाढ़ी कटवाने से अकाल मृत्यु का योग बनता है. इसलिए इन दोनों दिनों में क्षौर कर्म से अवश्य बचना चाहिए.
महाराज जी बताते हैं कि जो शिव उपासक हैं या अपने पुत्र की उन्नति की कामना करते हैं, उन्हें सोमवार को बाल-दाढ़ी नहीं कटवानी चाहिए.
रविवार का दिन सूर्य देवता का होता है. इस दिन बाल कटवाने से बुद्धि और धन की हानि हो सकती है. वहीं, बृहस्पतिवार बृहस्पति का होता है, जो ज्ञान और सम्मान से जुड़ा है. इस दिन क्षौर कर्म करने से लक्ष्मी और मान-सम्मान की हानि मानी जाती है.
बुधवार और शुक्रवार के दिन बाल और दाढ़ी कटवाने के लिए अत्यंत शुभ माने जाते हैं. इन दिनों में यह कर्म करने से यश, लाभ और उन्नति की प्राप्ति होती है.