क्या मृत्यु के बाद आदमी की वापसी संभव है? जानें क्या कहते हैं प्रेमानंद महाराज

19 july 2025

PC: Instagram/Bhajanmargofficial

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज अपने अनमोल वचनों से लोगों का मार्गदर्शन करते हैं. रोजाना लाखों श्रद्धालु अपने सवालों के साथ उनके आश्रम पहुंचते हैं.

PC: Instagram/Bhajanmargofficial

हाल ही में एक भक्त ने महाराज से सवाल किया कि कई बार लोग कहते हैं कि मृत्यु के बाद कुछ लोग वापस लौट आते हैं, जिसे नीयर डेथ एक्सपीरियंस कहा जाता है. क्या ये सच है?

Pc: Getty Images

इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा "ये सब बकवास है. जो एक बार यमराज के फंदे में फंस गया, वो वापस नहीं आता है." 

PC: Instagram/Bhajanmargofficial

महाराज ने आगे कहा कि मान लीजिए रमेश नाम के लाखों लोग धरती पर हैं, लेकिन यमराज को जिस रमेश को ले जाना होता है, उसका पूरा हिसाब एक सेकंड में तैयार हो जाता है. 

Pc: Ai Generated

वे अंतर्यामी हैं. उन्हें नाम, पता, उम्र सब पता होता है. उनसे कभी कोई चूक नहीं होती है.

PC: Instagram/Bhajanmargofficial

महाराज ने हंसते हुए कहा "ऐसा नहीं होता कि यमदूत घूम-घूम कर पूछें कि तुम वो रमेश हो या नहीं. और फिर गलती से किसी और को पकड़ लें. ये सब कल्पना है, भ्रम है."

PC: Instagram/Bhajanmargofficial

महाराज का साफ कहना है कि मृत्यु के बाद वापसी की कहानियां मनगढ़ंत होती हैं और इसका कोई धार्मिक आधार नहीं है.

Pc: Ai Generated