क्या बिस्तर पर बैठकर नाम जप करना चाहिए, प्रेमानंद महाराज ने दिया उत्तर

22 AUG 2025

Photo: Instagram

प्रेमानंद महाराज मथुरा वृंदावन के जाने माने एक लोकप्रिय आध्यात्मिक गुरु हैं जिनका जीवन साधारण लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है.

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial

हाल ही में प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ने ये सवाल किया कि क्या बिस्तर पर बैठकर नाम जप करना चाहिए.

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial

प्रेमानंद महाराज ने इस बात उत्तर दिया कि, 'हां, हम बिस्तर पर बैठकर भगवान का नाम जप कर सकते हैं. नाम जपना एक बहुत ही शुभ और पवित्र काम है, जिसे किसी भी जगह और हालात में किया जा सकता है.'

Photo: AI Generated

'चाहे आप बिस्तर पर हों या शौचालय में, भगवान का नाम जपने से मन को शांति मिलती है और आत्मा पवित्र होती है.'

Photo: Pixabay

'लेकिन यहां एक बात ध्यान रखने वाली है कि गुरुमंत्र का जप कुछ खास नियमों से बंधा होता है. जिन जगहों पर गृहस्थ धर्म से जुड़े काम होते हैं, जैसे कि बिस्तर, वहां गुरुमंत्र का जप नहीं करना चाहिए.'

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial

'शौचालय और अनिर्धारित अपवित्र स्थलों पर भी गुरुमंत्र का जप उचित नहीं माना गया है. गुरुमंत्र जपने के लिए शुद्ध और पवित्र स्थान होना जरूरी है.'

Photo: Pixabay

'लेकिन भगवान के नाम का जप किसी भी परिस्थिति में किया जा सकता है. वह नाम जप अपवित्र स्थिति में भी हमें पवित्रता का अनुभव कराता है.'

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial

'इसका मतलब यह है कि भले ही हम शौचालय में हों या बेचैनी के समय, नाम जप से हमारा मन और आत्मा शुद्ध होती है. जो हमें भगवान के करीब ले जाती है.'

Photo: Instagram/@Bhajanmargofficial