नाम जप तो कर रहे हैं, फिर भी जीवन में दुख क्यों? प्रेमानंद महाराज ने बताई ये वजह

15 July 2025

Aajtak.in

नाम जप एक साधारण क्रिया नहीं, बल्कि आत्मा और परमात्मा के बीच का एक भावपूर्ण संवाद है. जब कोई श्रद्धा और समर्पण के साथ राम के नाम का जप करता है, तो वह केवल शब्दों को दोहरा नहीं रहा होता है.

PC: AI Generrated

वह अपने  मन और आत्मा को ईश्वर के चरणों में अर्पित कर रहा होता है. लेकिन कई बार हम ऐसा महसूस करते हैं कि नाम जपने से भी दुख दूर नहीं हो रहें हैं.

PC: AI Generrated

एक बार एक भक्त प्रेमानंद जी महाराज के चरणों में आया और पूछा कि राम नाम जपने से भी दुख क्यों कम नहीं होते.  इसकी वजह क्या है?

PC: AI Generrated

यह प्रश्न कई साधकों के मन में उठता है कि मैं तो साल भर से नाम जप कर रहा हूँ, फिर भी एक के बाद एक विपत्ति क्यों आ रही है?

PC: AI Generrated

प्रेमानंद जी महाराज इस भ्रम को बहुत ही सुंदर तरीके से स्पष्ट करते हैं. उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि नाम अपना प्रभाव जरूर करेगा, लेकिन जो पाप पहले कर चुके हो, उनका फल तो भुगतना ही पड़ेगा.

PC: Instagram/Bhajanmargofficial

नाम जप से हमारे वर्तमान और भविष्य सुधरते हैं, लेकिन भूतकाल के कर्मों का जो लेखा-जोखा है, वह जब तक पूरा नहीं होता.

PC: AI Generrated

तब तक जीवन में कुछ कष्ट आ सकते हैं. इसका मतलब यह नहीं कि नाम का प्रभाव नहीं हो रहा .  बल्कि नाम जप से उन कष्टों की तीव्रता और अवधि कम हो जाती है.

PC: Instagram/Bhajanmargofficial

महाराज जी यह भी बताते हैं कि विपत्ति चाहे जितनी भी क्यों न हो, वह ईश्वर की कृपा से एक प्रकार का शुद्धिकरण बन जाती है. जो विपत्तियाँ आ रही हैं, वो शायद पहले और भी बड़ी हो सकती थीं. नाम की शक्ति ने उन्हें सहने योग्य बना दिया है. 

PC: Instagram/Bhajanmargofficial