'शरीर यहीं रह जाएगा तो नर्क में किसको मिलेगा दंड...', प्रेमानंद जी ने दिया जवाब

3 apr 2025

aajtak.in

ठाकुर जी और राधारानी के भक्त यानी  वृंदावन के जाने माने प्रेमानंद जी महाराज अक्सर लोगों को जीवन से जुड़ी समस्याओं का हल बताते हैं.

ठीक उसी तरह उन्होंने ये भी बताया कि आदमी की मृत्यु के बाद शरीर यहीं रह जाता है और नर्क में दंड मिलता है या नहीं.

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि शरीर तो स्वप्न में भी शैय्या पर ही पड़ा होता है और स्वप्न में जब थप्पड़ या डंडा पड़ता है तो लोग चीख पड़ते हैं.

परंतु, असल में ना तो कोई डंडा होता है और ना किसी की पिटाई होती है वो तो एक स्वप्न होता है जिसमें कोई नहीं दिखता है.

प्रेमानंद जी महाराज के मुताबिक, '' जब नर्क में वास्तविकता में कोई शक्ति दंड देगी तब कोई व्यक्ति कुछ नहीं कर पाएगा. ''

प्रेमानंद जी महाराज आगे कहते हैं कि इसलिए, पाप कर्म या चतुराई मत करो वरना आगे यही सब भोगना पड़ेगा.

प्रेमानंद जी महाराज उदाहरण देते हुए कहते हैं कि '' जब कोई व्यक्ति गुनाह करता है तो पुलिस का डंडा अलग चलता है और फिर थाने में लोग अलग दंड देते हैं. ''

लेकिन, बुरे कामों का असली हिसाब न्यायालय में न्यायाधीश द्वारा ही होता है. ठीक उसी तरह कर्मों का असली हिसाब ठाकुर जी ही करते हैं.