image

कौन हैं कथावाचक प्रदीप मिश्रा? जिन पर प्रेमानंद महाराज के बाद आगबबूला हो रहे संत

AT SVG latest 1
image

कथावाचक प्रदीप मिश्रा राधाजी पर विवादित टिप्पणी के चलते संतों के निशाने पर आ गए हैं. प्रेमानंद महाराज के बाद अब ब्रज के संत समाज ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

image

आइए जानते हैं कि कथावाचक प्रदीप कौन हैं और किस विवादित बयान के चलते ब्रज के संत समाज ने उनके खिलाफ आवाज उठाई है.

pradeep mishra 2

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का जन्म मध्य प्रदेश के सीहोर में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. इनका उपनाम रघु है.

कौन हैं प्रदीप मिश्रा?

pradeep mishra 1

सूत्रों के अनुसार, कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है. वह अपने स्कूल के समय से ही पंडिताई और कथावाचन में दिलचस्पी रखने लगे थे.

pradeep mishra 1

प्रदीप मिश्रा ने सबसे पहले सीहोर में कथावाचक के रूप में मंच संभाला. उन्होंने शिव मंदिर से कथावाचन शुरू किया. 

pradeep mishra 3

वो शुरू से ही शिवपुराण का प्रवचन ज्यादा करते हैं.

pradeep mishra 5

वह कथा के दौरान भक्तों को समस्याओं से निजात पाने का उपाय भी बताते हैं. इसी कारण उनकी प्रसिद्धि धीरे-धीरे बढ़ने लगी. आज इन्हें करोड़ों लोग देखते-सुनते हैं.

krishna 36

प्रदीप मिश्रा राधा रानी पर विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था, 'भगवान कृष्ण की 16,108 रानियों में राधाजी का नाम नहीं है. और राधा के पति में कृष्ण का नाम नहीं है.'

क्या है विवाद?

Premanand Maharaj vs pradeep Mishra

'राधा के पति का नाम अनय घोष था. वो बरसाने की नहीं, ग्राम रावल की थीं. बरसाने में राधा के पिताजी की कचहरी थी, जहां वो वर्ष में एक बार आती थीं. इसलिए इसका नाम बरसाना पड़ा.'  इसके बाद ही प्रेमानंद महाराज ने कहा था कि राधारानी के बारे में ऐसी बातें करने वाले नर्क जाएंगे.