घर में पौधे लगाना और उनकी उपासना करना ग्रहों को नियंत्रण करने का एक खास उपाय है.
ग्रहों की इन्हीं तरंगों और रश्मियों को नियंत्रित करने के लिए विशेष तरह के पौधे लगाए जाते हैं.
पौधे दो तरह से लगाए जा सकते हैं- एक ग्रहों के अनुसार और दूसरा आवश्यकतानुसार.
गलत तरह से पौधे लगाने से बाधाओं की शुरुआत हो सकती है.
कभी भी घर के मुख्य द्वार के ठीक सामने पेड़-पौधे ना लगाएं. पौधे हमेशा ब्रह्म मुहूर्त में या संध्या काल में ही लगाएं.
घर में लगे हुए पेड़ इतने बड़े ना हों कि उनकी छाया घर पर पड़े. साथ ही दूध और कांटेदार पौधे ना लगाएं.
सूर्य के लिए मदार का पौधा लगाना बेहद शुभ माना जाता है. इसको घर के द्वार के आसपास ही लगाना चाहिए.
चंद्रमा के लिए घर में चंदन या बेला का पौधा घर के पीछे की ओर लगाएं.
मंगल के लिए आंवला का पौधा घर के मध्य या पीछे के हिस्से की ओर लगा सकते हैं.
बुध के लिए दुब घास घर में किसी भी स्थान पर लगा सकते हैं.
बृहस्पति के लिए केला का पौधा घर के पीछे वाले हिस्से में लगा सकते हैं.
हरसिंगार या पारिजात भी घर में लगाना शुभ माना जाता है. इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.