19 Aug 2025
Photo: AI Generated
पितृ पक्ष हमारे पूर्वजों को याद करने और उनकी आत्मा की शांति के लिए समर्पित एक महत्वपूर्ण त्योहार है. इस बार पितृ पक्ष 7 सितंबर से शुरू होगा.
Photo: Getty Images
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार पितृ पक्ष बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि इस दौरान दो बड़ी खगोलीय घटना घटने जा रही है.
Photo: AI Generated
दरअसल, साल 2025 में 100 वर्ष बाद पितृ पक्ष में चंद्र और सूर्य ग्रहण एक साथ लगेंगे. चंद्र ग्रहण 7 सितंबर 2025 को लगेगा और सूर्य ग्रहण 21 सितंबर 2025 को लगेगा.
Photo: PIxabay
चंद्र ग्रहण तब होता है जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है और चंद्रमा का प्रकाश पृथ्वी की छाया से ढक जाता है और सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है और सूर्य का प्रकाश आंशिक या पूर्ण रूप से बाधित हो जाता है.
Photo: AI Generated
ज्योतिषियों की मानें तो, पितृ पक्ष में लगने जा रहे सूर्य-चंद्र ग्रहण के संयोग से कुछ राशियों को फायदा होगा. तो चलिए जानते हैं उनके बारे में.
पितृ पक्ष में बनने जा रहा है यह संयोग मिथुन राशि वालों के लिए खुशियां और सफलता लेकर आएगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. पैसा आने के नए रास्ते खुलेंगे. परिवार का माहौल भी बहुत अच्छा रहेगा. ऑफिस में सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा.
धनु वालों के लिए यह संयोग लाभकारी माना जा रहा है. लंबे समय से जो मानसिक तनाव थे, वे समाप्त हो जाएंगे. कामकाज में भी सुधार होगा. बिजनेस में फायदा होगा. नौकरी या व्यापार दोनों में आपकी स्थिति मजबूत होगी.
Photo: PIxabay
मकर वालों के नौकरी में प्रमोशन मिलने के योग बन रहे हैं. व्यापार में भी फायदा होगा. इस ग्रहण के दौरान आपके सभी प्रयास सफल होंगे. हर क्षेत्र में उन्नति होगी.
Photo: PIxabay