पितृ पक्ष की ये तिथियां होती हैं बेहद खास, इनपर ना करना भूलें श्राद्ध

21 Aug 2025

Photo: Getty Image

पितृ पक्ष इस बार 7 सितंबर 2025, रविवार से शुरू होगा और इन दिनों का समापन 21 सितंबर, रविवार के दिन ही होगा.

Photo: PTI

हिंदू पंचांग के अनुसार, पितृ पक्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से प्रारंभ होता है. इस अवधि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है, जब लोग अपने पितरों का तर्पण करते हैं.

Photo: PTI

पितृ पक्ष में पितरों के श्राद्ध करने से वे तृप्त होते हैं और उनका आशीर्वाद बना रहता है. जिससे जीवन और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.

Photo: AI Generated

पितृ पक्ष की अवधि 15 दिन की होती है. इस अवधि के दौरान कुछ खास तिथियां होती हैं जिनपर पितरों का श्राद्ध करना बहुत ही शुभ माना जाता है.

Photo: PTI

पितृ पक्ष के दौरान अगर आप पूरे 15 दिनों तक तर्पण और श्राद्ध नहीं कर पा रहे हैं, तो कुछ खास तिथियों पर श्राद्ध करना भी लाभकारी हो सकता है. आइए जानते हैं उन महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में.

Photo: PTI

भरणी श्राद्ध पंचमी तिथि को अविवाहित या बिना शादीशुदा लोगों का श्राद्ध करना विशेष होता है. इस दिन इनका तर्पण और श्राद्ध करने से उन्हें शांति मिलती है.

भरणी श्राद्ध

Photo: PTI

पंचांग के मुताबिक, भरणी या पंचमी श्राद्ध 11 सितंबर, गुरुवार के दिन किया जाएगा. भरणी श्राद्ध को महाभरणी श्राद्ध के नाम से भी जाना जाता है.

Photo: AI Generated

पितृ पक्ष का नवमी श्राद्ध इस बार 15 सितंबर, सोमवार को किया जाएगा. नवमी श्राद्ध को मातृ श्राद्ध और मातृ नवमी के नाम से जाना जाता है. 

नवमी श्राद्ध

Photo: PTI

पितृ पक्ष की सबसे खास और आखिरी तिथि है सर्व पितृ अमावस्या श्राद्ध. सर्व पितृ अमावस्या इस बार 21 सितंबर, रविवार के दिन मनाई जाएगी. 

सर्व पितृ अमावस्या श्राद्ध

Photo: PTI

माना जाता है कि अगर किसी पितर के श्राद्ध की तिथि याद ना हो तो सर्व पितृ अमावस्या के दिन उस पितर का श्राद्ध करना बहुत ही अच्छा माना जाता है.

Photo: PTI