21 Aug 2025
Photo: Ai Generated
मध्य प्रदेश के सीहोर के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा महाशिवपुराण की कथा के साथ-साथ अपने प्रवचनों से लोगों का मार्गदर्शन भी करते हैं.
Photo: Instagram/ PradeepMishraSehoreVale
हाल ही में पंडित प्रदीप मिश्रा ने पितृ दोष के विषय में कुछ खास बातें बताई हैं. उनके अनुसार, पितृ दोष व्यक्ति के जीवन में कई तरह की बाधाएं और समस्याएं उत्पन्न कर सकता है.
Photo: Instagram/ PradeepMishraSehoreVale
उनके अनुसार, कुछ खास लक्षणों से यह पता लगाया जा सकता है कि किसी व्यक्ति पर पितृ दोष है या नहीं.
Photo: Ai Generated
यदि आप एक रुपया कमाते हैं, लेकिन सवा रुपया खर्च हो जाता है. यानी आमदनी से ज्यादा खर्च बढ़े रहते हैं तो यह पितृ दोष का एक बड़ा लक्षण है.
Photo: Ai Generated
पंडित प्रदीप मिश्रा कहते हैं कुछ घरों में कोई न कोई व्यक्ति हमेशा बीमार रहता है. एक व्यक्ति ठीक होता है तो दूसरा बीमार पड़ जाता है. यह भी पितृदोष का एक लक्षण हो सकता है.
Photo: Ai Generated
यदि पूजा की थाली सजाने पर या किसी के लिए भोजन की थाली लगाते समय वह अचानक हाथ से गिर जाए, या खान-पान से भरा हुआ पात्र गिर जाए, तो यह भी पितृ दोष का लक्षण हो सकता है.
Photo: Ai Generated
अगर परिवार का वातावरण हमेशा तनावपूर्ण और झगड़ों से भरा रहता है, सदस्य एक-दूसरे से क्रोध में बात करते रहते हैं, तो यह भी पितृ दोष की ओर इशारा करता है.
Photo: AI Generated
पितृदोष से मुक्ति के लिए के लिए कुछ आसान उपाय किए जा सकते हैं. इनमें श्राद्ध, तर्पण, पिंडदान और दान-दक्षिणा शामिल हैं. अमावस्या तिथि और पितृपक्ष में यह कार्य जरूर करना चाहिए.
Photo: PTI