पितृपक्ष में भूलकर भी न खरीदें ये 3 चीजें, वरना लग सकता है त्रिदोष!

29 Aug 2025

Photo: AI Generated

पितृपक्ष 7 सितंबर से शुरू होकर 21 सितंबर 2025 तक रहेगा. यह वह पवित्र समय होता है जब हमारे पितृ (पूर्वज) धरती पर आते हैं और अपने वंशजों को आशीर्वाद देते हैं.

Photo: AI Generated

इस दौरान श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान जैसे कार्य करके उन्हें सम्मान दिया जाता है. 

Photo: AI Generated

मान्यता है कि पितृपक्ष में नया घर, कार, नया कपड़ा खरदीने से पितृ नाराज हो सकते हैं

Photo: PTI

लेकिन क्या आपको ये पता है कि इसके अलावा तीन ऐसी चीजें हैं जिन्हें खरीदने से पितृदोष लगता है.

Photo: AI Generated

पितृपक्ष में झाड़ू खरीदना दरिद्रता और कलह को न्योता देता है. मान्यता है कि यह घर की लक्ष्मी को बाहर कर देता है.

झाड़ू

Photot: AI Generated

नमक को पितृपक्ष में खरीदने से रिश्तों में कड़वाहट और आर्थिक परेशानियां बढ़ सकती हैं.

नमक

Photot: AI Generated

सरसों के तेल का संबंध शनि देव और पितृ कर्म से माना जाता है.  इसे पितृपक्ष में खरीदना अथवा नया लाना अशुभ प्रभाव डाल सकता है और पितृदोष को बढ़ा सकता है.

सरसों का तेल 

Photot: AI Generated

त्रिदोष का अर्थ है- वात, पित्त और कफ, ये तीनों हमारे शरीर और जीवन के संतुलन के आधार हैं. जब ये संतुलन बिगड़ते हैं, तो जीवन में शारीरिक, मानसिक और आर्थिक परेशानियां आने लगती हैं.

क्या है त्रिदोष?

Photot: AI Generated