पितृ पक्ष में इन रूपों में आते हैं पूर्वज, कभी न लौटाएं इन्हें खाली हाथ

29 Aug 2025

Photo: PTI

पितृ पक्ष को हिंदू धर्म में बहुत खास माना गया है. यह समय हमारे पूर्वजों को याद करने और उनके लिए तर्पण, श्राद्ध व दान करने का समय माना जाता है.

Photo: PTI

इस बार पितृ पक्ष 7 सितंबर, रविवार से शुरू होंगे और इनका समापन 21 सितंबर, रविवार के दिन ही होगा. हर साल पितृ पक्ष भाद्रपद मास के पूर्णिमा तिथि से शुरू होते हैं.

Photo: PTI

पितृ पक्ष से जुड़ी एक मान्यता है कि इस दौरान पितर अलग-अलग रूपों में धरती पर आते हैं और अपने वंशजों को आशीर्वाद देते हैं.

Photo: AI Generated

तो चलिए जानते हैं कि पितृपक्ष या श्राद्धपक्ष के दौरान धरती पर किन-किन रूपों में पितर या कहें पूर्वज आते हैं.

Photo: AI Generated

मान्यता है कि पितृ पक्ष के दौरान पितर कौए के रूप में आते हैं. इसलिए श्राद्ध के समय पहले कौओं को खाना खिलाया जाता है क्योंकि कौए को पितरों का प्रतीक माना जाता है.

Photo: pixabay

इसके अलावा, ऐसा भी माना जाता है कि पितृ पक्ष के दौरान पितर गाय या बैल के रूप में आकर अपने लोगों को आशीर्वाद देते हैं. इसलिए, श्राद्ध में उन्हें भी विशेष स्थान दिया जाता है.

Photo: AI Generated

पितृ पक्ष के दौरान यदि कोई मेहमान, गरीब या असहाय व्यक्ति आपके घर आए, तो उनका आदर-सत्कार करें. खाली हाथ उन्हें भूल से भी न जाने दें.

Photo: AI Generated

इसके अलावा, पितृ पक्ष के दौरान अगर पितर सपनों में भी दिखाई दे रहे हैं. तो यह इस बात का इशारा होता है कि वे अपनी इच्छाओं को प्रकट कर रहे हैं

Photo: AI Generated