Untitled design 43

पितृ पक्ष में मृतक की ये चीजें न करें इस्तेमाल, लग सकता है पितृ दोष

AT SVG latest 1

16 sep 2024

aajtak.in

WhatsApp Image 2024 09 15 at 105757 AM

पितृ पक्ष की 17 सितंबर से शुरुआत हो रही है और इसका समापन 2 अक्टूबर, बुधवार को सर्व पितृ अमावस्या के दिन होगा.

Collage Maker 28 Sep 2023 10 32 PM 5650 1

मान्यता है कि पितृ पक्ष में श्राद्ध और तर्पण करने से पितर प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद प्रदान करते हैं. 

Collage Maker 28 Sep 2023 04 50 PM 2838

ऐसा माना जाता है कि मृतकों की कुछ चीजों का कभी भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

Untitled design 44

चलिए जानते हैं कि पितृ पक्ष में मृतकों की किन चीजों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.

Collage Maker 05 Oct 2023 02 47 PM 8089

ज्योतिषियों के अनुसार, मृतक के कपड़े और गहनों का इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए. 

gc9727b921 1726391546

पितृ पक्ष के दौरान मृतक के पुराने या नए वस्त्रों का प्रयोग नहीं करना चाहिए और ना ही उन्हें धारण करना चाहिए. बल्कि उन वस्त्रों का दान कर देना चाहिए. 

कपड़े या वस्त्र

gettyimages 479709635 612x612 4

ऐसा करने से पुण्य आत्मा को शांति मिलती है और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

Gold HD 675

साथ ही, पितृ पक्ष की अवधि में मृतक व्यक्ति के गहनों का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसे में उन गहनों को पहनने से पितृ दोष का संकट लग सकता है.

गहने