पितृपक्ष में करें इन 4 चीजों का दान, पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति

29 Aug 2025

Photo: PTI

इस साल पितृपक्ष 7 सितंबर से लेकर 21 सितंबर तक रहेगा. हिंदू धर्म में यह 15 दिन पूर्वजों को समर्पित होते हैं और खास महत्व रखते हैं. 

Photo: PTI

इस दौरान लोग श्राद्ध, पिंडदान और तर्पण करते हैं ताकि पितरों का आशीर्वाद परिवार पर सदैव बना रहे. साथ ही इस दौरान श्राद्ध करने से पूर्वजों की आत्मा को शांति भी प्राप्त होती है. 

Photo: Pexel 

शास्त्रों के अनुसार, पितृपक्ष में कुछ खास चीजों का दान करना अत्यंत शुभ और पुण्यदायी माना जाता है. मान्यता है कि इन चीजों का दान करने से पितृ प्रसन्न होते हैं.

Photo: Ai Generated

आइए जानते हैं इन विशेष चीजों के बारे में जिनका दान करने से दोगुना फल की प्राप्ति होती है.

Photo: Ai Generated

पितृ पक्ष में गुड़ का दान करना बेहद  उत्तम माना गया है. इससे घर के क्लेश दूर होते हैं, पितर शांत रहते हैं और जीवन में खुशियों का आगमन होता है.

गुड़ का दान

Photo: Pixabay

पितृपक्ष में चांदी का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और वे परिवार पर आशीर्वाद बनाए रखते हैं.

चांदी का दान

Photo: Pixabay

पितृपक्ष में अन्न का दान सबसे श्रेष्ठ माना गया है. इसे महादान कहा गया है. मान्यता है कि इस दौरान अन्न का दान करने से पितरों को तृप्ति मिलती है.

अन्न का दान 

Photo: Pixabay

इन दिनों काले तिल का दान करने से पितर प्रसन्न होते हैं. मान्यता है कि यह दान जातक को संकटों से बचाता है. साथ ही कुंडली से पितृ दोष भी समाप्त होता है.

काले तिल का दान

Photo: Pixabay