राशि अनुसार भगवान परशुराम जयंती पर करें ये उपाय, मिलेगा सुख समृद्धि का आशीर्वाद

29 Apr 2025

Aajtak.in

हिंदू धर्म में भगवान परशुराम जयंती का विशेष महत्व है. भगवान विष्णु के छठे अवतार के रूप में परशुराम जी का जन्म  हुआ था.

हालांकि, परशुराम जी को विष्णु जी का उग्र अवतार माना जाता है. लेकिन, उनकी पूजा करने से व्यक्ति को ज्ञान, धन, साहस और शौर्य की प्राप्ति होती है.  परशुराम जयंती आज मनाई जा रही है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन यदि राशि अनुसार भगवान परशुराम को विशेष चीजें अर्पित की जाएं तो जातक को कई समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है. आइए जानते हैं, किस राशि के जातकों को क्या अर्पित करना चाहिए.

लाल फूलों की माला और पीले चंदन से भगवान परशुराम का पूजन करें. इससे घर में समृद्धि और खुशहाली आएगी.

मेष राशि

सफेद फूल और एक लोटा दूध भगवान परशुराम को अर्पित करें. इससे जीवन में स्थिरता और सुख-समृद्धि बढ़ेगी.

वृष राशि

हरे फूल और शहद के साथ पूजन करें. यह उपाय आपकी उलझनों और परेशानियों का अंत करेगा.

मिथुन राशि

विष्णु भगवान और परशुराम जी की संयुक्त आराधना करें. साथ ही, सफेद फूल और पीला चंदन अर्पित करें. इससे जीवन में शांति और सौहार्द बना रहेगा.

कर्क राशि

लाल फूल और शहद से भगवान परशुराम की भक्ति करें. इससे आत्मबल और सफलता प्राप्त होगी.

सिंह राशि

हरे फूल और चंदन अर्पित करें. इससे ईश्वरीय कृपा प्राप्त होगी और घर में आनंद और प्रेम का वातावरण बनेगा.

कन्या राशि

सफेद फूल और दूध के साथ भगवान परशुराम की पूजा करें. इससे जीवन में सुकून और सकारात्मकता बढ़ेगी.

तुला राशि

लाल फूल और चंदन अर्पित कर पूजन करें. यह उपाय आपके घर में प्रेम, सौहार्द और सौभाग्य लाएगा.

वृश्चिक राशि

लाल फूल और शहद के साथ भगवान परशुराम की आराधना करें. इससे घर में शांति और समृद्धि का संचार होगा.

धनु राशि

हरे फूल और चंदन से पूजन करें. यह उपाय आर्थिक संकटों को दूर कर जीवन में खुशहाली लाएगा.

मकर राशि

सफेद फूल और दूध अर्पित करें. इससे आपकी अधूरी मनोकामनाएं शीघ्र पूरी हो सकती हैं.

कुंभ राशि

हरे फूल और शहद के साथ भगवान परशुराम का पूजन करें. इससे संबंधों में प्रेम बढ़ेगा और पारिवारिक तनाव समाप्त होगा.

मीन राशि