वृंदावन के जाने-माने बाबा प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि बच्चों से किस तरह पेश आना चाहिए.
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि धन की कमी के कारण कोई भी बच्चा गरीब नहीं होता है. बल्कि जो चरित्रवान है, वही धनवान है.
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि चरित्रहीन पुरुष सबसे दरिद्र होता है. सबसे बड़ा गरीब वो है जिसका चरित्र छिन गया है. बच्चों को इतना चरित्रवान बनाना चाहिए कि वो धनवान हों.
प्रेमानंद महाराज कहते हैं, 'बच्चों के चरित्र निर्माता आप हैं. उन्हें यह कभी नहीं कहना चाहिए कि वो गरीब बच्चे हैं. बच्चों को गरीब कहकर अपमान नहीं करना चाहिए.'
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि बच्चों को ऐसा चरित्रवान बनाना चाहिए कि आगे चलकर वह राष्ट्रसेवक बनें. बच्चों के सामने उसे गरीब कहने से उसके मन का उत्साह नष्ट हो जाएगा.
किसी को यह पता नहीं होता है कि कौन क्या बनेगा. बच्चों के सामने कभी भी उसे गरीब नहीं कहना चाहिए. इससे उसका दिल दुखेगा. बच्चे हमारे राष्ट्र की धरोहर होते हैं.
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि बच्चों को भी कभी यह नहीं सोचना चाहिए कि वो गरीब है. पढ़-लिख कर अच्छे चरित्रवान बनने की कोशिश करनी चाहिए.