पापमोचिनी एकादशी कल, भूलकर न करें ये गलतियां, भगवान विष्णु हो जाएंगे नाराज

पापमोचिनी एकादशी का मतलब होता है पाप का नाश करने वाली एकादशी. इस दिन भगवान विष्णु की उपासना करनी चाहिए. 

इस बार पापमोचिनी एकादशी का व्रत 5 अप्रैल यानी कल रखा जाएगा. ज्योतिषियों की मानें तो, इस दिन कुछ गलतियों से सावधान रहना चाहिए. 

कहते हैं कि इस एकादशी के दिन किसी से बुरा या झूठ भूल से भी नहीं बोलना चाहिए. ऐसा करने से व्रत का फल प्राप्त नहीं होता है. 

पापमोचिनी एकादशी के दिन काले रंग के वस्त्र धारण करके भगवान विष्णु की उपासना न करें. बल्कि, इस दिन लाल और पीला रंग धारण करना चाहिए. 

पापमोचिनी एकादशी के दिन मांस, मदिरा और चावल का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है. 

इसके अलावा, इस दिन नाखून और बाल कटवाने से भी बचना चाहिए. 

पापमोचिनी एकादशी के दिन तुलसी की पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए. बल्कि, तुलसी की पत्तियां एकादशी से एक दिन पहले ही तोड़ लेनी चाहिए. 

एकादशी के दिन तुलसी इसलिए नहीं तोड़नी चाहिए क्योंकि भगवान विष्णु को तुलसी बहुत ही प्रिय होती हैं और ऐसा करना बहुत ही अशुभ माना जाता है.