24 Mar 2025
aajtak.in
पापमोचिनी एकादशी इस बार 25 मार्च को मनाई जाएगी. एकादशी के दिन भगवान विष्णु की उपासना की जाती है.
हर महीने में दो बार एकादशी का व्रत मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु की उपासना करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
इस बार पापमोचिनी बेहद खास रहने वाली है क्योंकि इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बनने जा रहा है.
पापमोचिनी एकादशी का अर्थ है पाप को नष्ट करने वाली एकादशी. इस दिन किसी की निंदा और झूठ बोलने से बचना चाहिए.
ज्योतिषियों की मानें तो एकादशी के दिन तुलसी से जुड़े उपाय करना बेहद शुभ माना जाता है क्योंकि तुलसी श्रीहरि की प्रिय होती है. तो आइए जानते हैं कि पापमोचिनी एकादशी के दिन तुलसी से जुड़े कौन से काम करने चाहिए.
पापमोचिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के लिए चरणामृत और पंजीरी का भोग जो तैयार करें, उसमें तुलसी के पत्ते जरूर डालें. इसके बाद ही भगवान विष्णु को भोग लगाएं. इससे आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाती हैं.
पापमोचिनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में शाम के समय घी का दीपक जरूर जलाएं. साथ ही भगवान विष्णु के मंत्र का जप करें. 11 बार तुलसी के पौधे की परिक्रमा भी करें. इससे घर में सुख शांति बनी रहती है.
पापमोचिनी एकादशी के दिन मां तुलसी की पूजा करने से पापों से मुक्ति मिलती है. अगर किसी के काम नहीं बन रहे हैं तो इस दिन तुलसी के सामने दीपक जलाकर तुलसी माता की आरती करें.
अच्छे दांपत्य जीवन के लिए पापमोचिनी एकादाशी के दिन माता तुलसी को लाल चुनरी चढ़ाएं. लाल चुनरी तुलसी को चढ़ाने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है.
पापमोचनी एकादशी के दिन माता तुलसी का पूजन करें और ऊं नमो वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करें.