13 OCT 2024
aajtak.in
13 अक्टूबर यानी कल पापांकुशा एकादशी है. पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पापांकुशा एकादशी के नाम से जाना जाता है.
मान्यताओं के अनुसार, पापांकुशा एकादशी के व्रत से व्यक्ति को कठिन तपस्या के बराबर पुण्य मिलता है और अर्थ एवं मोक्ष की प्राप्ति होती है.
इस दिन भगवान की भक्ति करने से मन शुद्ध होता है और श्रीहरि का आशीर्वाद मिलता है.
ज्योतिषियों की मानें तो, पापांकुशा एकादशी के दिन किन गलतियों से सावधान रहना चाहिए.
पापाकुंशा एकादशी के दिन भूलकर भी चावल का सेवन न करें और रात्रि में भगवान की पूजा करनी चाहिए.
इस दिन मौन रहकर भगवद स्मरण और भजन-कीर्तन आदि करने का विधान है.
व्रत करने वाले व्यक्ति को क्रोध नहीं करना चाहिए, कम बोलना चाहिए और अपने आचरण पर नियंत्रण रखना चाहिए.
इस दिन व्रत रखने के साथ-साथ सोना, तिल, गाय, अन्न, जल, छाता और जूते का दान करने से पूर्व जन्म के भयंकर पाप भी नष्ट हो जाते हैं.
पापांकुशा एकादशी व्रत के दिन काले रंग के वस्त्र धारण करना अशुभ माना जाता है.