'गृहमंत्री अमित शाह कलियुग के शंकर, अब होगा तांडव', पहलगाम हमले पर भड़के प्रदीप मिश्रा

24 Apr 2025

Aajtak.in

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पूरे देश में कड़ी निंदा हो रही है. इस हमले ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि धर्म के नाम पर इंसानियत को कब तक कुचला जाएगा.

इसी संदर्भ में, सिहोर (मध्यप्रदेश) वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने भावुक मन से अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को भगवान शिव का रूप बताया है.

'प्रदीप मिश्रा ने कहा “मुझे भरोसा है कि गृहमंत्री की मौनता और चुप्पी के बाद उनका तांडव जरूर देखने को मिलेगा.

उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह इस कलियुग के शंकर हैं. जो मौन भी रहते हैं और जरूरत पड़ने पर तांडव भी करते हैं.'

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि इन आतंकियों ने न किसी की जाति देखी, न गोत्र पूछा, न ब्राह्मण, न क्षत्रिय, न वैश्य, न शूद्र… सिर्फ़ एक सवाल किया – ‘हिंदू है?’ और गोली मार दी.

पंडित प्रदीप मिश्रा ने आगे कहा कि आतंकी ताकतों का अंत निश्चित है.

उन्होंने कहा कि भारत फिर से सुरक्षित, शांत और धर्मनिष्ठ राष्ट्र बनकर खड़ा होगा.

साथ ही, उन्होंने भारतवासियों से यह निवेदन किया कि वो अपने बेटे-बेटी को शास्त्र और शस्त्र दोनों का ज्ञान दें.