सावन शिवरात्रि आज, शिवलिंग की इन 5 पवित्र जगहों पर जल चढ़ाने से होगा लाभ

23 july 2025

Pc: Instagram/ PradeepMishraJiSehoreVale

आज सावन माह की शिवरात्रि है. यह दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सबसे उत्तम माना जाता है. इस दिन शिवलिंग पर एक लोटा जल चढ़ाने से हर मनोकामना पूरी हो सकती है.

Pc: Ai Generated

मान्यता है कि शिवलिंग पर एक लोटा जल चढ़ाने से ही भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों को मनचाहा फल प्रदान करते हैं. लेकिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने के भी कुछ विशेष नियम हैं. 

Pc: Pixabay

सिहोर वाले मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिवलिंग पर जल अर्पित करने के सही नियम के बारे में बताया है, जिनका पालन करना अत्यंत जरूरी होता है.

Pc: Instagram/ PradeepMishraJiSehoreVale

 आइए पंडित प्रदीप मिश्रा से शिवलिंग पर जल चढ़ाने का सही नियम जानते हैं.

Pc: Getty

पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार, जल चढ़ाने से पहले मां जगत जननी (माता पार्वती) के हस्त कमल पर जल अर्पित कर उसे साफ करना चाहिए और इसके बाद शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए.

Pc: Instagram/ PradeepMishraJiSehoreVale

पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिव पुराण का हवाला देते हुए कहा है कि शिवलिंग के पांच पवित्र स्थानों पर जल जरूर चढ़ाना चाहिए.

Pc: Ai Generated

सबसे पहले गणेश जी के स्थान पर, फिर भगवान कार्तिकेय के स्थान पर, इसके बाद माता पार्वती के हस्त कमल पर, फिर शिवलिंग पर और अंत में ऊपर कलश में.

Pc: Ai Generated

पंडित प्रदीप मिश्रा कहते हैं कि माता पार्वती के हस्त कमल पर जल अर्पित करने से व्यक्ति द्वारा जीवन में किए गए पाप भी नष्ट हो जाते हैं.

Pc: Instagram/ PradeepMishraJiSehoreVale