24 Apr 2025
Aajtak.in
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से एक भयावह आतंकी हमला सामने आया, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया.
आतंकियों ने कश्मीर की खूबसूरत वादियों में घूमने आए 28 पर्यटकों को निशाना बनाते हुए बर्बरतापूर्वक उनकी हत्या कर दी.
चश्मदीदों के अनुसार, हमलावरों ने पर्यटकों से पहले उनकी धार्मिक पहचान पूछी और फिर चुन-चुनकर हिंदू पुरुषों पर गोलियां चलाईं.
हमले के बाद आतंकी पास के पहाड़ी जंगलों में भाग निकले. इस घटना से पूरे देश में आक्रोश की लहर दौड़ गई है. धर्म के आधार पर की गई इस हत्याकांड की निंदा हर वर्ग से की जा रही है.
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रख्यात धार्मिक वक्ता पंडित प्रदीप मिश्रा ने गहरी चिंता और पीड़ा व्यक्त की. उन्होंने कहा, "आज सवाल पूछा जा रहा है – क्या तू हिंदू है? और उसी पर गोली चलाई जा रही है. ये एक बेहद दुखद और शर्मनाक स्थिति है."
पंडित प्रदीप मिश्रा ने आगे कहा कि, "आज समाज में ऐसे लोग भी हैं जो हिंदू होकर भी हिंदू विरोधी बातें करते हैं. क्या अब समय नहीं आ गया है कि हम अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए एकजुट हों?"
उन्होंने यह भी कहा कि, "शास्त्रों का ज्ञान जितना जरूरी है, उतना ही आत्मरक्षा भी. हमारे हर देवता शस्त्रधारी हैं, तो हमारे बच्चों को भी आत्मरक्षा आनी चाहिए."
'आत्मरक्षा के लिए अपने बेटे और बेटियों को हथियार चलाना सिखाएं. घर में शस्त्र और शास्त्र दोनों की आवश्यकता है.'