सोमवार की अष्टमी है कल, पंडित प्रदीप मिश्रा से जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने का ये उपाय

20 Apr 2025

Aajtak.in

हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. मान्यता है कि इस दिन भोलेनाथ की पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन में सुख-शांति आती है. 

अगर सोमवार के दिन अष्टमी तिथि पड़ जाए, तो उसका महत्व और भी बढ़ जाता है.

इस बार सोमवार की अष्टमी 21 अप्रैल को पड़ रही है. यह दिन भगवान शिव की विशेष कृपा पाने का सुनहरा अवसर है. 

सिहोर वाले पंडित प्रदीप जी मिश्रा के अनुसार, यदि कोई काम लंबे समय से अटका हुआ है, तो सोमवार की अष्टमी पर कुछ विशेष उपाय करने से वह काम जल्दी बन सकता है.

पंडित प्रदीप जी मिश्रा ने कहा कि सोमवार की अष्टमी के दिन सुबह शिव मंदिर में 31 हरे मूंग के दाने, 31 चावल के दाने और 31 बेल पत्र लेकर जाएं.

क्या करें इस दिन?

सबसे पहले 31 चावल के दानों को हाथ में लेकर अपनी मनोकामना मन में दोहराएं और फिर शंकर जी की दहलीज पर श्रद्धा से रख दें. इसके बाद 31 हरे मूंग के दानों को नंदी जी के ऊँचे पांव के पास रख दें. 

कैसे करें उपाय?

फिर 31 बेल पत्र पर पीला और लाल चंदन लगाएं और इन्हें शिव जी की पुत्री अशोक सुंदरी के स्थान पर रखकर अपनी इच्छा जाहिर करें.

मान्यता है कि इस उपाय से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामना शीघ्र पूर्ण करते हैं.