हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, हाथ की लकीरों से भी इंसान के भविष्य से जुड़ी कुछ चीजों का पता लगाया जा सकता है.
हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, इंसान के हाथ में एक ऐसी रेखा भी होती है जिसे भाग्य रेखा कहा जाता है.
किसी व्यक्ति की हथेली पर मणिबंध से निकलती हुई रेखा सीधी और साफ हो जो शनि पर्वत तक पहुंच रही हो तो ऐसा आदमी भाग्यशाली होता है.
हस्तरेखा विज्ञान में इसी रेखा को भाग्य की रेखा कहा गया है. जिन लोगों के हाथ पर यह लकीर होती है वह हमेशा अमीर रहता है.
हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, अगर किसी आदमी की हथेली पर दो सूर्य रेखा बन रही हैं तो ऐसे लोग बेहद खास माने गए हैं.
हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, ऐसे इंसान को समाज में खूब मान-सम्मान मिलता है. वहीं घर-परिवार से भी ऐसे लोग धनी होते हैं.
अगर किसी इंसान की हथेली पर सूर्य पर्वत और गुरु पर्वत ऊंचा है तो यह काफी ज्यादा अच्छा माना गया है.
मान्यता है कि ऐसा इंसान हमेशा अमीर रहता है. कभी पैसों की तंगी से नहीं जूझता है. इसका साथ ही समाज में सम्मान मिलता है.
वहीं ऐसे लोग करियर बनाने को लेकर भी काफी सजग रहते हैं. हमेशा मेहनत के दम पर अच्छी जगहों पर काम करते हैं.