लाखों में से एक की हथेली पर होता है ये लकी निशान, पैसा आने का है इशारा

10 april 2025

aajtak.in

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली पर बनने वाले निशान और रेखाओं से व्यक्ति के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें पता की जा सकती हैं.

ज्योतिष शास्त्र और हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार हथेली पर बने चांद के कई अर्थ होते हैं. अगर आपके हाथ में भी आधा चांद बनता है, तो यह एक शुभ संकेत होता है.

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की हथेली में बनता है, वह बहुत ही ज्यादा आकर्षक स्वभाव के होते हैं. 

जिन लोगों की हथेली पर अर्ध चांद का निशान होता है ऐसे व्यक्ति बहुत ही ज्यादा भावुक होते हैं और दिल के भोले भी होते हैं.

हथेली में पूरा चांद का निशान

साथ ही, इन लोगों का स्ट्रगल लाइफ में लंबा होता है. शुरुआत की शादीशुदा जिंदगी में ये लोग कुछ परेशानियों का सामना भी करते हैं.

हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक, जिनकी हथेली में टूटा हुआ चांद होता है जीवन में उनका कोई न कोई दुश्मन होता ही है.

टूटा हुआ चांद

अगर हथेली में अगर छोटा सा चांद बन रहा है तो ऐसे लोग बहुत ही कट्टर होते हैं. साथ ही, ऐसे लोग बहुत ही रोमांटिक और केयरिंग नेचर के होते हैं.

छोटा सा चांद

अगर हथेली में किसी भी तरह का चांद बन रहा है तो ऐसे लोग जीवन में सिर्फ मेहनत से ही आगे बढ़ते हैं इसलिए ये लोग बहुत ही ज्यादा तरक्की भी हासिल करते हैं. 

पैसों की स्थिति

साथ ही, ऐसे लोग किसी न किसी नए कार्य में अपना हाथ डालते रहते हैं जिससे पैसा आता रहे. शेयर मार्केट में भी इनकी खास रुचि होती है.