इस रंग की हथेली वाले लोग होते हैं भाग्यशाली, चमक उठती है किस्मत

इस रंग की हथेली वाले लोग होते हैं भाग्यशाली, चमक उठती है किस्मत

हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक, हथेलियों के रंगों का विशेष महत्व है. हथेली के रंग से भी भविष्य के बारे में बहुत कुछ पता किया जा सकता है.

ऐसा माना जाता है कि सारे ग्रह और ग्रहों की रेखाएं, हथेलियों में ही होती हैं. 

हथेलियों के रंग से स्वभाव, सेहत और आर्थिक स्थिति के बारे में आसानी से जाना जा सकता है. 

हथेलियों के वास्तविक रंग को देखने के लिए सुबह का समय बेहद उत्तम होता है. तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि हथेली का रंग क्या प्रदर्शित करती हैं. 

मंगल प्रधान लोगों की हथेलियां लाल होती हैं. ऐसे लोग थोड़े गुस्से वाले होते हैं. अगर इनका अंगूठा छोटा हो तो ये लोग हिंसक भी हो जाते हैं. 

लाल रंग की हथेली

लाल हथेली वालों को अपने खान पान और वाहन चलाने में सावधानी रखनी चाहिए. 

जब शनि और राहु जीवन में नकारात्मक होते हैं, तब हथेलियों में कालेपन आ जाता है. ये जीवन में अत्यधिक संघर्ष और उतार चढ़ाव के बारे में बताता है. 

काली हथेली

ऐसे लोगों को कदम कदम पर मेहनत करनी पड़ती है. जिसकी वजह से इन्हें सफलता हासिल होती है. 

गुलाबी हथेलियों को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. जैसे जैसे व्यक्ति उन्नति करता जाता है, उसकी हथेलियां गुलाबी होती जाती हैं. 

गुलाबी हथेली

जिनकी हथेलियां शुरू से गुलाबी होती हैं, ऐसे लोग जन्म से ही समृद्ध होते हैं.