हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को जीवन में अमीर बनने के लिए किस्मत का साथ मिलना जरूरी होता है.
व्यक्ति के हाथों में भाग्य, स्वास्थ्य और धन संबंधित रेखाएं होती हैं.
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार रिंग फिंगर और सबसे छोटी उंगली के नीचे सीधी रेखा को धन की रेखा कहा जाता है.
अगर हाथ में सीधी रेखाएं हैं तो इसका मतलब है कि भविष्य में खूब पैसे कमाएंगे.
हाथ में धन रेखा सीधी ना होकर अगर लहरनुमा है तो आपके पास धन तो होगा लेकिन धन की स्थिरता नहीं रहेगी.
कुछ लोगों की हथेली में उनकी भाग्य रेखा ही धन की रेखा का काम करती है. ऐसे में धन भाग्य द्वारा कमाया जाता है.
अगर हाथ में मनी लाइन मुड़ी-तुड़ी और रुक-रुक कर बनी हुई है तो धन-पैसे और कमाई के मामले में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.
किसी व्यक्ति की हथेली में जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा और भाग्य रेखा को मिलाकर M का निशान बन रहा है तो इसका तात्पर्य व्यक्ति के धनवान बनने से है.