17 July 2025
aajtak.in
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हमारी हथेली पर उभरी रेखाएं न सिर्फ हमारे स्वभाव और सोच को दर्शाती हैं, बल्कि ये भी बता सकती हैं कि हमारा आर्थिक जीवन कैसा होगा.
PC: AI Generated
ऐसा भी होता है कि अभी ये लकीरें आपकी हथेली में ना होंस लेकिन आने वाले समय में ये रेखाएं उभर भी सकती हैं. आइए आज आपको इंसान को भाग्यशाली बनाने वाली कुछ ऐसी रेखाओं के बारे में बताते हैं.
PC: AI Generated
1-भाग्य रेखा हथेली के बीचों-बीच कलाई से मध्यमा उंगली तक जाती है. यह रेखा आपके करियर, सफलता और जीवन में स्थिरता का संकेत देती है.
PC: Getty Images
अगर ये रेखा शनि पर्वत तक पहुंचे और बिना मुड़े सूर्य रेखा से जुड़ जाए तो ये मजबूत किस्मत और आर्थिक सफलता का संकेत होती है.
PC: Getty Images
2 - हथेली का रंग भी बहुत कुछ कहता है. गुलाबी हथेली दर्शाती है कि व्यक्ति को धन प्राप्ति के अच्छे अवसर मिलते हैं और समाज में उसका मान-सम्मान बढ़ता है.
PC: AI Generated
3- गुरु पर्वत हथेली में तर्जनी उंगली के ठीक नीचे स्थित होता है. यदि यह भाग उभरा हुआ, साफ और गुलाबी हो, तो यह आत्मविश्वास, निर्णय क्षमता और नेतृत्व गुणों का संकेत देता है.
PC: AI Generated
4- अगर आपकी हथेली में गुरु पर्वत (तर्जनी उंगली के नीचे) पर क्रॉस (x) का निशान बना हो, तो इसे अत्यंत शुभ माना जाता है. यह चिह्न अद्भुत नेतृत्व, आध्यात्मिक शक्ति और भाग्यवृद्धि का प्रतीक है.
PC: AI Generated
5- अंगूठे के पहले पर्व पर अगर जौ के दाने जैसा निशान बना हो, तो इसे अत्यंत शुभ और बलशाली संकेत माना जाता है. यह निशान संकटों से उबरने की अद्भुत क्षमता भी दर्शाता है.
PC: AI Generated
6- अगर गुरु पर्वत (तर्जनी उंगली के नीचे) पर स्वास्तिक का निशान हो, तो यह व्यक्ति के जीवन में गुरु कृपा, सम्मान और राजयोग का संकेत होता है. उच्च पद, प्रतिष्ठा और आध्यात्मिक उन्नति दर्शाता है.
PC: AI Generated
7- अगर किसी व्यक्ति की उंगलियां लंबी, पतली और संतुलित हों, तो यह दर्शाता है कि वह व्यक्ति बुद्धिमान, विश्लेषणात्मक और परफेक्शनिस्ट होता है.
PC: AI Generated