24 Apr 2025
Aajtak.in
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की हर तरफ निंदा की जा रही है. इस बीच बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी कड़े शब्दों में प्रतिक्रिया दी है.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अब हिंदुओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती हिंदू होना ही है. इस देश का इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता है.
उन्होंने कहा, ''हिंदुस्तान में ही हिंदू होना अगर घातक हो जाए तो ये डराने वाली बात है. पहलगाम में जो घटना हुई है वो इस सदी की सबसे निंदनीय घटना है.
आतंकियों ने ये नहीं पूछा कि आप किस जाति के हो, ब्राह्मण हो, क्षत्रिय हो, वैश्य हो या सेवक हो. उन्होंने ना एससी पूछा, ना एसटी, ओबीसी पूछा और न सवर्ण पूछा. उन्होंने ये भी नहीं पूछा कि तुम तमिल, मराठी, गुजराती या पंजाबी बोलते हो.''
'आतंकियों ने सिर्फ हिंदू को टारगेट किया और गोली मार दी. अब हिंदुस्तान में ही हिंदू खतरे में है, जहां उनकी आबादी करीब 80 फीसदी है.
ऐसा इसलिए है क्योंकि हम बंटे हैं. देखिए पहलगाम की वो 26 जिंदगियां, जिसमें किसी का भाई गया तो किसी का पिता गया. किसी का संसार बसने से पहले उजड़ गए. उनके ऊपर क्या बीत रही होगी.
इतना ही नहीं धीरेंद्र शास्त्री ने सवाल किया कि कौन कहता है कि आतंक का कोई मजहब नहीं होता है. जरा देख लो पहलगाम की घटना को. इस घटना में हृदय को झकझोर दिया है, मन को तोड़ दिया है.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आगे कहा, ''वैसे ईंट का जवाब तो पत्थर से देना चाहिए. ये तो तय है कि पाकिस्तान सुधर नहीं सकता है. हम अंत में हिंदुओं से यही कहेंगे कि हम सब को एकजुट होकर के अपनी शक्ति बल को बढ़ाना पड़ेगा.
शस्त्र और शास्त्र दोनों का संवर्धन और दोनों का संरक्षण करना पड़ेगा. हिंदुओ जागो.''