5 May 2025
aajtak.in
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.
इस घटना पर देश के कई बड़े धर्मगुरुओं ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया था. और अब इसी मुद्दे पर बाबा रामदेव ने एक बार फिर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बाबा रामदेव ने कहा कि, 'पाकिस्तान तो एक नापाक देश वैसे ही है वो खुद में ही अपने आप टूटता जा रहा है.'
'उधर पुख्तून उसको तोड़ने में लगे हैं और दूसरी तरफ बलूचिस्तान के लोग जो अपनी आजादी की मांग कर रहे हैं.'
'POK में हालात ओर खराब है वो तो खुद ही टूटा पड़ा है वो भारत से लड़ने का सामर्थ्य ही कहां रखता है.'
आगे बाबा रामदेव कहते हैं कि, 'पाकिस्तान भारत के सामने युद्ध के लिए चार दिन भी खड़ा नहीं हो सकता है.'
'थोड़े ही दिनों में हमें अगला गुरुकुल कराची और लाहौर में बनाना पड़ेगा और वहीं से महर्षि दयानंद ने हमारी गुरुकुल की ये संस्कृति को प्रारंभ किया था.'
'अब दोबारा ये अभियान वहीं से वापिस चलेगा. तीन गुरुकुल पूज्य आचार्य जी हमारे भारत में बनाएंगे और हम अगला गुरुकुल कराची ओर लाहौर में बनाएंगे.'