'धर्म पूछकर गोली मारना घृणित अपराध', पहलगाम आंतकी हमले पर भड़के अनिरुद्धाचार्य

25 apr 2025

aajtak.in

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ रही है, जिससे हर किसी के मन में डर बना हुआ है.

पहलगाम की बैसारन घाटी में 28 लोगों को आतंकियों ने बेरहमी से मार डाला. इस घटना पर देश के कई बड़े धर्मगुरुओं ने अपनी प्रतिक्रिया और गुस्सा जाहिर किया है.

इसी कड़ी में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने भी पहलगाम आतंकी हमले की घोर निंदा करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.

अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सिर्फ धर्म पूछकर बेकसूर लोगों को गोली मार देना केवल आतंक नहीं, यह मानवता के विरुद्ध सबसे घृणित अपराध है.

आगे उन्होंने कहा कि, 'इस कायरतापूर्ण आतंकी घटना ने सम्पूर्ण देश का हृदय व्यथित कर दिया है.'

'ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें.'

आगे अनिरुद्धाचार्य कहते हैं कि इस अमानवीय कृत्य की हम घोर निंदा करते हैं और सरकार से आग्रह करते हैं कि इन दानवों को कठोर से कठोर दंड दिया जाए.

इसी आतंकी हमले पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के अलावा बाबा बागेश्वर, पंडित प्रदीप मिश्रा, कथावाचक चित्रलेखा, सद्गुरु और अन्य कई धर्मगुरुओं ने भी दुख जताया है.