Untitled design 2025 01 06T160150577ITG 1736159573818

बाल, नाखून या दाढ़ी किस दिन नहीं कटवाने चाहिए, प्रेमानंद महाराज ने दिया उत्तर

AT SVG latest 1

7 FEB 2025

aajtak.in

image

ठाकुर जी और राधारानी के भक्त यानी  वृंदावन के जाने माने प्रेमानंद जी महाराज अक्सर लोगों को जीवन से जुड़ी समस्याओं का हल बताते हैं.

Snapinstaapp 373048870 264601196437366 2964307554450569565 n 1080ITG 1736159703590

प्रेमानंद महाराज का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रहे हैं कि बाल, नाखून और दाढ़ी किस दिन कटवानी चाहिए.

image

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'क्षौर कर्म का मतलब होता है बाल बनाना या दाढ़ी काटना या ऐसा कोई भी कर्म सप्ताह में केवल दो ही दिन करें. '

sad man 3

'अगर कोई इन कार्यों को किसी भी दिन करेगा तो उन लोगों को जीवन में हानि का सामना करना पड़ सकता है.'

compressed gm 40 img 991769 e48de26 1694502988722 scITG 1736159708446

आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि ,' वहीं आजकल लोग दिन में तीन तीन बार चिकन खा लेते हैं इसलिए उनकी बुद्धि भ्रष्ट रहती है. '

premanand ji coverITG 1732330413428

प्रेमानंद महाराज आगे यह भी बताते हैं कि किस दिन क्षौर कर्म यानी दाढ़ी-बाल कटवाने चाहिए और किस दिन नहीं कटवाने चाहिए. 

lord suryadev pics 1ITG 1738904970399

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'रविवार का दिन सूर्य भगवान का दिन होता है इसलिए इस दिन क्षौर कर्म करने से धन और बुद्धि की हानि होती है.'

g8ed175c9e 1738905723

'जो व्यक्ति शिव उपासक है, वो सोमवार के दिन क्षौर कर्म न करें.'

image

'इसके अलावा, बाल बनाना या दाढ़ी काटना जैसे कर्म मंगलवार और शनिवार को भी नहीं करवाने चाहिए वरना आयु अपहरण होती है.'

394610 ITG 1736160211610

'लेकिन, बुधवार के दिन क्षौर कर्म यानी बाल और दाढ़ी कटवाने से जीवन में सुख और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.' 

'वहीं बृहस्पतिवार के दिन भी क्षौर कर्म करने से बचना चाहिए. यह दिन गुरु का दिन है इसलिए इस दिन क्षौर कर्म करवाने से लक्ष्मी, मान और भक्ति की हानि होती है.'

'लेकिन, शुक्रवार के दिन क्षौर कर्म करवाना चाहिए ऐसा करने से जीवन में लाभ और यश की प्राप्ति होती है.'