अक्षय तृतीया पर घर के इन स्थानों पर जरूर जलाएं दीपक, मां लक्ष्मी आएंगी आपके द्वार

18 April 25

aajtak.in

इस साल 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है. इस दिन को समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. संस्कृत में अक्षय का अर्थ होता है, अनंत या शाश्वत यानी जो कभी खत्म ना हो. 

अक्षय तृतीया का दिन कुछ नया शुरू करने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. लोग इस दिन सोना और चांदी जैसी कीमती चीजें खरीदते हैं. 

अक्षय तृतीया पर कीमती वस्तुओं की खरीददारी करने के अलावा दीपदान करने का भी महत्व होता है.

आज हम आपको बताएंगे कि अक्षय तृतीया के दिन घर में कौन सी जगह पर दीपक जलाना चाहिए, जिससे घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है.

अक्षय तृतीया के दिन घर की उत्तर दिशा में दीपक जलाएं क्योंकि इस दिशा में धन के देवता कुबेर और मां लक्ष्मी का वास होता है. ऐसा करने से धन, वैभव और सुख-शांति की प्राप्ति होती है.

घर के किचन में एक जगह होती है, जहां पीने का पानी रखा जाता है. इसे पितरों का स्थान कहा जाता है. अक्षय तृतीया के दिन किचन में पानी रखने की जगह पर दीपक लगाएं. इससे आपके ऊपर सदैव पितरों की कृपा बनी रहेगी. 

अगर आपके घर के आसपास कोई कुंआ या तालाब है तो अक्षय तृतीया को वहां पर भी दीपक जलाएं क्योंकि जल स्त्रोतों पर दीपक जलाने से व्यक्ति पर देवताओं की कृपा बनी रहती है. 

अक्षय तृतीया पर शाम के समय घर के मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से आपके घर में मां लक्ष्मी का आगमन होगा और धन-धान्य में वृद्धि होगी.