बेहद लकी होते हैं इन 4 तारीखों पर जन्मे लोग, जीवनभर करते हैं खूब तरक्की

8 July 2025

Aajtak.in

न्यूमेरोलॉजी में प्रत्येक जातक के लिए 1 से 9 तक अंक निर्धारित किए गए हैं, जिन्हें मूलांक कहा जाता है.

Getty Images

विशेषज्ञ कहते हैं कि मूलांक के आधार पर किसी भी व्यक्ति के भाग्य-दुर्भाग्य का पता लगाया जा सकता है.

न्यूमेरोलॉजी के अनुसार, जिन लोगों का मूलांक 4 होता है, उनके कम उम्र में ही कामयाब होने की प्रबल संभावनाएं होती हैं.

Getty Images

अंक शास्त्र के अनुसार, किसी भी महीने की 4, 13, 22 और 31 तारीख पर जन्मे लोगों का मूलांक 4 होता है.

Getty Images

अंक ज्योतिष आचार्यों की मानें तो मूलांक 4 के लोग शुरुआत से मनी मैनेजमेंट में एक्सपर्ट होते हैं. इन लोगों का लभगग पूरा जीवन रईसी में कटता है.

मूलांक 4 वालों की खासियत

Getty Images

मूलांक 4 के लोग ज्ञान, मेहनत और पूर्ण योजना से कामयाबी हासिल करने में माहिर होते हैं. ये बहुत जल्द अपने लक्ष्यों को हासिल कर लेते हैं.

Getty Images

मूलांक 4 वालों की बेहतरीन लीडरशिप क्वालिटी इन्हें बाकी लोगों से अलग बनाती है. ये किसी भी तरह के पेशे में आसानी से ढल जाते हैं.

ऐसा माना जाता है कि मूलांक 4 के लोग इंजीनियर, वैज्ञानिक, डिजाइनर, और वकील जैसे पेशों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं.