25 June 2025
aajtak.in
अंक ज्योतिष में हर अंक का खास महत्व है. अंक 1 से 9 का संबंध ग्रह, राशि और नक्षत्रों से जोड़कर देखा जाता है.
अंक ज्योतिष में मूलांक 8 का बड़ा महत्व बताया गया है . और इस मूलांक का स्वामी न्याय देव शनि को माना गया है.
अगर किसी व्यक्ति का जन्म महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है, तो उसका मूलांक 8 होता है. ऐसे लोगों को शनि की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
मूलांक 8 के जातकों का जीवन शुरू में संघर्ष से भरा होता है. उन्हें सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.
लेकिन जब ये लोग 35 वर्ष की उम्र पार करते हैं, तो शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या का सकारात्मक प्रभाव दिखने लगता है.
मूलांक 8 वालों को करियर में अचानक सफलता, बिजनेस में मुनाफा और आर्थिक स्थिति में सुधार दिखने लगता है.
जब शनि देव प्रसन्न होते हैं, तो मूलांक 8 वालों के जीवन में चमत्कारिक बदलाव आते हैं. इन लोगों के जीवन में रातों-रात आर्थिक स्थिति सुधर जाती है.
मूलांक 8 वालों के लिए शुभ दिन शनिवार और शुक्रवार हैं. साथ ही इन लोगों के लिए शाम का समय शुभ माना जाता है.